भारत में अब हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस के नए मामलों में जर्बदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 16,764 नए केस दर्ज हुए हैं जबकि गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे. चिंता की बात ये भी है कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर अब 1270 हो गए हैं. इसमें 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. उसके बाद दिल्ली में 370 मामले और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: Omicron in Maharashtra: भारत में ओमिक्रॉन से पहली मौत, नाइजीरिया से लौटे शख्स ने गंवाई जान
ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 220 मरीजों की सांसें इस महामारी ने थाम लीं. हालांकि इसी दौरान 7,585 मरीज ठीक भी हुए हैं...लेकिन चिंता की बात ये है कि नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से दोगुनी से भी अधिक है. आंकड़े बता रहे हैं देश में पिछले तीन दिनों में कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार ने पिछली दोनों लहरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये पहली बार है कि देश में कोरोना केसों के बढ़ने की रफ्तार 40 फीसदी से अधिक हुई है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 90 हजार को पार कर गई है. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 66.65 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.