Covid in India: भारत में कोरोना वायरस के बेहद तेजी से केस बढ़ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 268833 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 402 लोगों (Death) की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 199 लोगों की जान गई है. सक्रिय केस (Active cases) की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है. देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.66% हो गई है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को देश में कोरोना के 4,631 ज्यादा मामले आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 122684 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 6041 हो गई है.
बता दें महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिन से देश में सबसे ज्यादा केस आने का सलिसिला जारी है. शुक्रवार को भी इस राज्य में सबसे ज्यादा 43,211 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं कर्नाटक में 28,723 नए केस दर्ज किए गए.