Corna virus in India: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,553 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 284 लोगों की मौत (Death) हो गई. वहीं इस दौरान केवल 9,249 लोग ही स्वस्थ (Recovery) हो पाए. बता दें इससे एक दिन पहले देश में 22,775 मामले सामने आए थे. देश में कल के मुकाबले में 21 फीसद मामले बढ़ गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना का एक्टिव (active cases) केसलोड 1,22,801 हो गया है.
इस दौरान वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस में भी उछाल नजर आने लगा है जो कि खतरनाक है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले 1,525 हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 560 मरीज ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 460 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद 351 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: Israel: अब कोरोना वायरस के बाद Florona, इजराइल में मिला पहला केस