Corona Third Wave: दुनिभार में कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब भारत में भी कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. बीते 4 दिनों में दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में नए मामलों में तेजी आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में रविवार को 290 नए मरीज मिले हैं, तो वहीं मुंबई में 922 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं दिल्ली में एक और मुंबई में 2 मरीज की जान गई है.
ये भी पढें: महाराष्ट्र में एक दिन में 31 ओमिक्रॉन के केस दर्ज, राज्य में कुल 141 संक्रमित
दिल्ली में 23 दिसंबर को जहां 119 केस सामने आए थे, तो महज 4 दिन बाद रविवार को करीब 300 के करीब नए केस सामने आए हैं. 24 दिसंबर को 180 और 25 दिसंबर को 249 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उधर, मुंबई में शहर में 24 घंटे में 922 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है. यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,295 हो गई है.