देश में अब कोरोना की रफ्तार फुल स्पीड पकड़ चुकी है...केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आए ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक 24 घंटे में देश में 1 लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए जबकि इसी दौरान 285 मरीज जिंदगी की जंग हार गए. उधर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल आंकड़े बढ़कर 3071 हो चुके हैं. आइए जान लेते हैं क्या कहते हैं लेटेस्ट आकंड़े
24 घंटे में नए केस- 1,41,986
24 घंटे में मौत- 285
24 घंटे में ठीक हुए- 40,895
एक्टिव केस- 4,72,169
24 घंटे में वैक्सीनेशन- 90, 59, 360
ओमिक्रॉन के कुल केस- 3071
जाहिर है आंकड़े डराने वाले हैं क्योंकि हालत ही ऐसे बन रहे हैं. 11 दिन पहले यानि 28 दिसंबर को 24 घंटे में 6 हजार से कुछ अधिक केस आए थे जो अब 22 फीसदी बढ़ गए हैं. कोरोना नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अब देश के 27 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है...हालांकि वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. देश में अब कुल वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 150 करोड़ 61 लाख 92 हजार के पार पहुंच गया है.