Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार फिर से बेकाबू हो रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 100 नए केस आए हैं जबकि 302 मरीजों की सांसें इस महामारी ने थाम ली हैं. परेशानी ये है कि ओमिक्रॉन के केस भी फुल स्पीड में है. देश में अब तक इस वैरिएंट के 3007 मामले सामने आए हैं. पहले नजर डालते हैं आंकड़ों पर
कोरोना अपडेट
24 घंटे में नए केस- 1,17,100
24 घंटे में मौत- 302
एक्टिव मामले- 3.71 लाख
24 में ठीक हुए- 30,836
24 घंटे में वैक्सीनेशन- 94,47,056
दरअसल देश में कोरोना के हालात बेहद डराने वाले हैं. नए केसों के मामले में देश ने महज 10 दिनों में ही 10 हजार से 1 लाख तक का सफर तय कर लिया है. देश में इससे पहले बीते जून महीने में अंतिम बार 24 घंटे में 1 लाख केस आए थे...हालांकि वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. देश में अब तक 149 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 डोज़ दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar में दोगुने हुए Corona केस: सभी स्कूल-कॉलेज बंद, हॉस्टल भी खाली करने को कहा