देश में भले ही कोरोना के तीसरी लहर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन हालात उसी ओर इशारा कर रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 22 हजार 775 नए केस सामने आए हैं और 406 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे में कुल केसों में 35 फीसदी की उछाल आई है. इससे पहले शुक्रवार को करीब 17 हजार और गुरुवार को करीब 14 हजार केस आए थे.
कोरोना अपडेट
नए केस- 22,775
24 घंटे में मौत- 406
कुल ओमिक्रॉन केस- 1431
24 घंटे में ठीक हुए- 8949
एक्टिव केस- 1,04,781
देश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 486 हो गई है. वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार को देश में 58 लाख 11 हजार 487 डोज़ दी गईं, जिसे मिलाकर देश में अबतक वैक्सीन की 145 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 डोज़ दी जा चुकी हैं.