देश में धीरे धीरे कोरोना वायरस (Covid-19) की रफ्तार में कमी आई है. शुक्रवार को आए सरकारी आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. इसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 51 हजार 209 केस रिकॉर्ड किए गए. लिहाजा, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.88 फीसदी हो गया है. खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35 हजार कम मामले सामने आए. गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे.
Delhi Curfew Lifted: दिल्ली को पाबंदियों से राहत, वीकेंड कर्फ्यू खत्म
हालांकि, चिंता की बात ये है कि मौत (Death Toll) का आंकड़ा लगातार 500 के ऊपर बना हुआ है. बीते दिन भी 627 मरीजों की मौत हुई. वहीं. राहत की बात ये है कि 3 लाख 47 हजार 443 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं. बहराल, देश में कुल एक्टिव केसों (Active Patient) की संख्या 21 लाख 5 हजार 611 रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, वैक्सीनेशन के मोर्चे पर भारत तेजी से काम कर रहा है. देश में अब तक 164 करोड़ 44 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) दी जा चुकी है.