देश में कोरोना केसों (Corona) में एक बार फिर मामूली उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए केस सामने आए और 1,008 लोगों की सांसें थम गईं. इस दौरान 2,59,107 लोग कोरोना से रिकवर (Recover) भी हुए. देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या है 15,33,921 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 10.99 प्रतिशत हो गया है. नए आंकड़ों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई है. हालांकि, वैक्सीनेशन के मोर्चे पर राहत की ख़बर भी लगातार सामने आ रही है. देश में अबतक कुल 167.87 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है जो बड़ी राहत है.