Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में देश में दो लाख 82 हजार 970 नए केस सामने आए हैं और 441 मरीजों की सांसें थम गईं.बुधवार को मंगलवार के मुकाबले करीब 45 हजार केस ज्यादा आए हैं...अब जान लेते हैं कि सरकारी आंकड़े क्या कहते हैं?
कोरोना अपडेट
24 घंटे में नए केस- 2,82,970
24 घंटे में मौत- 441
24 घंटे में ठीक हुए- 1,88,157
एक्टिव केस- 18,31,000
ओमिक्रॉन केस- 8,961
वैक्सीनेशन- 158.88 करोड़
बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना के 2.38 लाख केस आए थे...लिहाजा बुधवार को आए आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं. हालांकि वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. मंगलवार को देश में 24 घंटे में 76 लाख 35 हजार 229 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 डोज़ दी जा चुकी हैं.