Corona Update: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए केसों की रफ्तार में कमी दिखी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 2.38 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 310 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे में नए मामलों में करीब 7 फीसदी की कमी हुई है...हालांकि एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 17.36 लाख हो गई है. जान लेते हैं क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े?
कोरोना अपडेट
24 घंटे में नए केस- 2,38,018
24 घंटे में मौत- 310
एक्टिव केस- 17,36,628
24 घंटे में ठीक हुए- 1,57,421
ओमिक्रॉन के कुल केस- 8,891
अच्छी बात ये है कि देश में लगातार दूसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. ओमिक्रॉन के केसों में 24 घंटे में 8.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है. अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है.
ये भी पढ़ें : पांच घंटे में बदली पेंटर की किस्मत, लगी 12 करोड़ रुपये की लॉटरी