देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले 3 लाख के ऊपर आ रहे हैं. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 लाख 6 हजार 64 मामले सामने आए. जो रविवार को आए आंकड़ों से 27 हजार 469 केस कम है. मगर डेली पॉजिटिविटी रेट अब भी 20 फीसदी के ऊपर बरकरार है. बीते 1 दिन में 439 कोरोना मरीजों की जान (Death) गई. तो वहीं, 2 लाख 43 हजार 495 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं. लिहाजा, देश में कुल एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 22 लाख 49 हजार 335 हो गई है.
Vaccine: केंद्र ने राज्यों को बताया, Covid से उबरने के बाद कब लें Precaution Dose
इसके अलावा, ICMR के मुताबिक, भारत में बीते दिन कोरोना के 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए. तो वहीं, देशभर में कुल वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा बढ़कर 162 करोड़ 73 लाख को पार कर गया है.