राजधानी दिल्ली (delhi) में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां बीते 24 घंटों में 1537 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 26.54 फीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान दो लोगों की मौत की भी खबर है. उधर, महाराष्ट्र में भी कोरोना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
ये भी देखें: मोहब्बत का शरबत पीने पुरानी दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, जानें- कहां लिए गोल गप्पे के मजे?
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 949 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पजिटिविटी रेट 6.19 फीसदी रहा. इस दौरान 6 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां दी. गौरतलब है कि बीते दिनों पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं.
ये भी देखें: कूनो नेशनल पार्क में 19 चीतों को संभालना हुआ मुश्किल, अब नए घर की तलाश