Corona Cases Today : देश में अब कोरोना की रफ्तार फिर बेकाबू होने लगी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं...जिसके मुताबिक 24 घंटे में तीन लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए जबकि 491 मरीजों की मौत हुई है. आगे बढ़ने से ताजा आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.
कोरोना अपडेट
24 घंटे मे नए केस- 3,17,532
24 घंटे में मौत- 491
24 घंटे में ठीक हुए-2,23,990
एक्टिव केस- 19,24,051
ओमिक्रॉन केस- 9,287
देश में 8 महीनों के बाद एक दिन में 3 लाख से ज्यादा केस आए हैं. बुधवार यानी 19 जनवरी को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे. नए मामले बढ़ने के साथ कोरोना के एक्टिव केस भी अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. हालांकि वैक्सीनेशन के मोर्चे पर लगातार अच्छी खबर आ रही है. बुधवार को देश में 73 लाख 38 हजार 592 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार हो चुका है.
ये भी पढ़ें: China Army की फिर नापाक करतूत, अरुणाचल में 17 साल के लड़के का किया अपहरण