Corona update in India: चीन में कोरोना (Corona) से मचे हाहाकार के बीच भारत में भी लोग डरे हुए हैं, और कोरोना से बचने के लिए एक बार फिर वैक्सीन (vaccine dose) लेने के लिए होड़ मची हुई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कुल 87 हजार 723 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (Vacciantion) अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Corona in China: चीन में हर दिन 5000 मौतें और लगभग 10 लाख लोगों के संक्रमित होने का अनुमान
वहीं भारत में कोरोना अपडेट की बात करें तो शुक्रवार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3 मौतें हुई हैं. इसके बाद जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 690 पर पहुंच गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 22 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. कुल 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 608 लोग ठीक हो चुके हैं.