देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना (Corona) केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए जबकि 39 लोगों की सांसें थम गईं. एक दिन पहले सामने आए केसों की तुलना में ये उछाल 12.8 प्रतिशत का है जो चिंता बढ़ा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालयों (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ो के मुताबिक देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 16,980 हो गई है. बात अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की करें तो ये 0.66 फीसदी है.
ये भी देखें । Delhi Corona : दिल्ली में कोरोना फिर बेकाबू होने की ओर, 24 घंटे में आए 1,300 से ज्यादा केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना की रफ्तार पर सजगता बरतते हए केंद्र सरकार इस महीने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज और बूस्टर डोज (Booster Dose) के बीच के गैप को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर सकती है. इसी कड़ी में दो साल बाद बड़े स्तर पर शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए भी उत्तराखंड सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करें.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इस बैठक में पीएम ने कहा था कि बढ़ते केसों के मद्देनजर हमें अलर्ट पर रहने की जरूरत है साथ ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ना होगा.