देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार में कुछ कमी आई है. बीते दिन के मुकाबले मंगलवार को 50 हजार 190 कम मामले सामने आए. सरकारी आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए केस दर्ज हुए. यानि करीब 5 दिन बाद देश में कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख से कम रिकॉर्ड किए गए. हालांकि, बीते 24 घंटे में 614 कोरोना मरीजों (Covid Patient) की सांसें थम गईं. राहत की बात ये है कि 2 लाख 67 हजार 753 लोग इससे ठीक भी हुए.
Corona : महामारी का अंत शुरु हो गया, जानिए क्या है WHO का अनुमान?
बहराल, देश में एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या अभी भी 22 लाख 36 हजार 842 पर बनी हुई है. वहीं, देश में जारी टीकाकरण अभियान भी अपनी रफ्तार बनाए हुए है. अब तक कुल 162 करोड़ 92 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग गई है.