माइक्रोसाफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी (COVID-19) का सबसे भयानक रूप अभी आना बाकी है. फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा कि हम अभी भी इस महामारी (corona pandemic) के खतरे के बीच हैं, और यह एक वैरिएंट को पैदा कर सकता है जो और ज्यादा संक्रामक तथा जानलेवा होगा. बिल गेट्स ने आगे कहा कि वह दुनिया को डराना नहीं चाहते हैं, लेकिन अभी तक कोरोना के सबसे बुरे दौर का सामना नहीं किया है. बिल गेट्स ने कहा कि हमने अभी औसत से पांच फीसदी से ज्यादा के खतरे का सामना नहीं किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया को अभी महामारी के सबसे बुरे दौर को देखना बाकी है.
देखिए…देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 51.34 करोड़ हो गए हैं, महामारी की वजह से दुनिया में 62.3 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हालांकि हाल के दिनों में कुल मामलों और मौतों के आंकड़े में गिरावट आई है. अच्छी बात ये है कि अब तक 11.35 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी दी थी कि लोगों को अभी भी वायरस को लेकर चिंता करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कई देशों में जांच में गिरावट आई है, इसकी वजह से वायरस के फिर से उभरने का खतरा है.
ये भी पढ़ें: तूफान में फंसे पैसेंजर विमान की दुर्गापुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 40 यात्री घायल