Covid-19 New Cases: तकरीबन हर सोमवार की तरह इस बार भी देश में कोरोना केसों में मामूली कमी आई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस ( New cases) दर्ज हुए जबकि इसी दौरान 385 मरीजों की सांसें भी थम (Covid Death) गईं. परेशानी ये है कि एक्टिव मरीजों (Active case) की संख्या बढ़कर 16.56 लाख को पार कर गई है. पहले देख लेते हैं कि क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े
कोरोना अपडेट
24 घंटे में नए केस- 2.58 लाख
24 घंटे में मौत- 385
एक्टिव मरीज- 16.56 लाख
24 घंटे में ठीक- 1.51 लाख
ओमिक्रॉन केस- 8,209
कोराना के साथ-साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट का भी संकट बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह तक ओमिक्रॉन के कुल केसों की संख्या बढ़कर 8,209 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. देश में अब इसका कुल आंकड़ा बढ़कर 157.20 करोड़ हो गया है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 19.65 फीसद हो गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.41 है.