Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना (Corona) महामारी की रफ्तार फिर से बेकाबू होने लगी है...केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. जिसके मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं जबकि 325 लोगों की मौत हो गई. दूसरे शब्दों में कहें तो 24 घंटे में देश में कोरोना केसों में 56.5 फीसदी की उछाल आई है. आंकड़े और क्या कहते हैं इस पर नजर डाल लेते हैं
कोरोना अपडेट
24 घंटे में नए केस: 90,928
24 घंटे में मौत- 325
24 घंटे में ठीक हुए- 19,206
एक्टिव केस- 2,85,401
24 घंटे में वैक्सीनेशन- 91,250,99
ये भी पढ़ें: Covid-19: राजस्थान में पहले ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज की मौत
जाहिर है आंकड़े डराने वाले हैं. देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है...देश में अब इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में 995 मरीज़ रिकवर भी हो गए हैं. उधर देश में अब इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 148 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 लोगों को वैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है.