देश की राजधानी दिल्ली (DELHI) आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (mumbai)में कोरोना (Corona) की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. दिल्ली (corona in delhi)की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Case)के 1060 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 6 मरीज़ो की मौत गई. राजधानी में सोमवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 10.09 फीसदी हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10.59 फीसदी थी. करीब पांच महीने बाद दिल्ली में संक्रमण दर इतनी पहुंची जो डरा रही है. दिल्ली में सोमवार को 10,506 कोरोना टेस्ट हुए.
मायानगरी मुंबई की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना के 1310 नए मामले सामने आए. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र(maharashtra) की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2354 नए मामले सामने आए हैं.
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 मामले सामने आए है वहीं 18 मरीजों की मौत हो गई . मौजूदा समय में देश में कोरोना के कुल 76,700 एक्टिव मामले हैं. वहीं संक्रमण रेट 4.32 फीसदी पहुंच चुकी है. वहीं देश में संक्रमण के अबतक कुल 524873 लोगों की मौत हो चुकी है.