Covid-19 Cases in India: कोरोना मामलों में 66 प्रतिशत उछाल, दिल्ली-मुंबई ने तोड़े रिकॉर्ड

Updated : Apr 20, 2022 13:21
|
Editorji News Desk

देश में टेस्टिंग की रफ्तार कम है लेकिन कोरोना मामलों में भारी तेजी देखी जा रही है. कोविड केसों में अचानक से 65.7 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 40 लोगों की मौतें हुई हैं. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 522,006 हो गई है.

सिर्फ दिल्ली में मंगलवार को 632 नए मामले सामने आए हैं. अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72% से घटकर 4.42% हो गई है.

दिल्ली-मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड मामले

  • दिल्ली में कोरोना के 632 नए मामले
  • पॉजिटिविटी रेट 4.42%
  • मुंबई में कोरोना के 85 नए मामले
  • महाराष्ट्र में 137 नए केस
  • कुल एक्टिव केस 660

इधर, मुंबई में 45 दिनों के बाद यहां सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोविड के 85 नए मामले आए हैं. जबकि पूरे महाराष्ट्र में 137 नए केस रिकॉर्ड किए गए. तीन की मौत हुई. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 660 हो गई है.

कोरोना मामलों में अचानक आई इस तेजी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को चेताया है. उनसे वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और सभी जरूरी कदम उठाने के सुझाव दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में दिल्ली और चार राज्यों को ‘‘जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन'' की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी. साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया.

कोरोना के लिए केंद्र सरकार का सुझाव

  • जांच
  • पहचान
  • उपचार
  • टीकाकरण
  • कोविड उपयुक्त व्यवहार
  • मास्क पहनना अनिवार्य

उन्होंने पत्र में कहा है कि किसी भी स्तर पर ढिलाई अब तक कोविड के प्रबंधन में हासिल उपलब्धि को परास्त कर देगी.

गौरतलब है कि इन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गयी. मंगलवार को 1,247 नए मामले सामने आए थे. रिकवरी दर वर्तमान में 98.76% है. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.49% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.38% है.

भारत कोरोना अपडेट

  • 24 घंटे में 2,067 नए मामले
  • कोविड केसों में 65.7 प्रतिशत उछाल
  • 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत
  • कुल वैक्सीनेशन 1,86,90,56,607
  • 24 घंटे में 17,23,733 वैक्सीनेशन
  • एक्टिव केस 12340
  • 24 घंटे में 1547 लोग हुए ठीक
  • कुल ठीक हुए 42513248

ये भी पढ़ें :Covid in Delhi : सावधान! दिल्ली में बज गई खतरे की घंटी, लगातार दूसरे दिन नए केस 500 के पार

CORONA VACCINEcoronavirus casesCOVID 19

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?