देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने राज्यों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. तमाम राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत सख्त पाबंदियों के बावजूद पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है. इस बीच देशभर में सोमवार को कोरोना के 33,750 नए केस दर्ज हुए. यह रविवार को आए मामलों से 22.5 प्रतिशत अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 123 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. जबकि इस दौरान 10,846 मरीज करोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना का एक्टिव (active cases) केस 1,45,582 हो गया है.
वहीं इस दौरान वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस में भी उछाल नजर आने लगा है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले 1,700 हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 510 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद 351 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. जबकि केरल 156 मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर है, वहीं गुजरात में 136, तमिलनाडू में 121 और राजस्थान में 120 केस हैं.