Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण बढ़ते संक्रमण और इसके साथ ही बढ़ती पाबंदियों के बीच आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वरिष्ठ प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर अप्रैल तक खत्म हो जाएगी. पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का मानना है कि चुनाव के दौरान होने वाली रैलियां कोरोना संक्रमण फैलाने में मददगार साबित हो सकती हैं, क्योंकि इनमें लोग गाइडलाइन का पालन किए बगैर पहुंचते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है. यदि रैलियां होती हैं तो संक्रमण समय से पहले तेजी पकड़ सकता है.
इससे पहले editorji से बातचीत में प्रो. अग्रवाल ने कहा था कि भारत में जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर आएगी, और फरवरी में ये पीक पर होगा. उन्होंने दावा किया कि मार्च में 1.8 लाख केस रोज आ सकते हैं. वहीं राहत की बात यह रहेगी कि हर 10 में से 1 को ही अस्पताल की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: बंगाल में कोरोना पर नकेल कसने की तैयारी! स्कूल-सैलून बंद, हवाई यात्रा के भी बदले नियम