Corona Virus: देश में फेस्टिव सीजन (festive season) के बीच कोरोना (Corona Virus) के नए वैरिएंट (new variants) ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है. दरअसल कोरोना का में ये पहली बार होगा दीपावली बिना किसी प्रतिबंधों के मनाई जा रही है. बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग जमकर शॉपिंग भी कर रहे हैं. लेकिन, उत्सव के इस माहौल में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक देकर डर को फिर से बढ़ा दिया है. हालांकि अगर हम थोड़ी सावधानी बरतें तो हमारी दिवाली भी हैप्पी हो सकती है. एक्सपर्ट्स भी दीपावली पर लापरवाही से बचने की सलाह दे रहे हैं ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे थोड़ी बहुत सावधानियों को बरत कर हम अपनी दीवाली को एंजॉय कर सकते हैं.
बाजारों में उमड़ रही भीड़, रहें सावधान
दरअसल, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा और उसके बाद छठ का त्योहार को देखते हुए बाजारों में काफी रौनक है. बाजारों की भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
Diwali In America: अमेरिका में होगी दिवाली की छुट्टी, 2023 से स्कूलों की छुट्टी पर लगी मुहर
कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, बढ़ी दहशत
कोरोना के कुछ नए वेरिएंट ने भारत में दस्तक दी है इनमें BQ.1 और XBB वेरिएंट प्रमुख है. महाराष्ट्र में अब तक XBB वेरिएंट से संक्रमित 18 मरीज मिले हैं. इनमें से 13 मरीज अकेले पुणे में मिले हैं. पुणे के अलावा 2-2 मरीज ठाणे और नागपुर में जबकि एक मरीज अकोला में सामने आया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है कि XBB से दुनिया के कई देशों में नई लहर ला सकती है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में आगाह किया है कि ओमिक्रॉन के 300 से ज्यादा सब-वेरिएंट्स इस वक्त मौजूद हैं. कोरोना अभी भी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है. हर हफ्ते दुनियाभर में 8 से 9 हजार लोगों की मौत हो रही है. ओमिक्रॉन फैलने पर ज्यादातर मौतें बुजुर्गों की हुई क्योंकि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। बता दें कि कोरोना का XBB और XBB.1 वेरिएंट सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में मिला है। साथ ही सिंगापुर और चीन में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है