देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1765 नए कोरोना केस मिले वहीं महाराष्ट्र कि बात करें तो बुधवार को 2701 नए मामले सामने आए. मुंबई की बात करें तो यहां 26 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. हालांकि कोरोना की वजह से कोई मौत नहीं हुई. इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,881 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मुंबई में मंगलवार को 1,242 केस दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र ने मंगलवार को कोरोना के बीए5 वैरिएंट का भी एक मामला दर्ज किया था.
वहीं देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,337 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 564 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत हुई.दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी