Corona Virus In Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन (China) से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. युवक दो दिन पहले यानी 23 दिसंबर को चीन से लौटा था. संक्रमित युवक में कोविड के लक्षण दिखने के बाद प्राइवेट पैथोलॉजी में टेस्ट (Tests in Private Pathology) कराया गया था. कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है.
बता दें उत्तर प्रदेश के सभी एयरपोर्ट (airport) पर कोरोना के संबंध में अलर्ट जारी है, विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. CM योगी ने अपने निर्देश में कहा था कि हर रोज टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए.
यह भी पढ़ें: UP News: बरेली में पुलिस की उगाही का वीडियो वायरल, 17 पुलिसकर्मियों पर एक्शन