Evening News Brief: देश-दुनिया की Top 10 खबरें
1-अखिलेश ने कांग्रेस को बताया बीजेपी जैसा, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को कहा कि वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होना चाहते है, यही नहीं उन्होंने कांग्रेस(Congress) को भी बीजेपी (BJP) जैसा ही बताया. सपा प्रमुख ने कहा कि मुझे तो भारत जोड़ो यात्रा का कोई न्योता भी नहीं मिला है.
2- कोरोना के खतरे के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, नए साल से होगा लागू
कोरोना (Corona) को लेकर बढ़ती टेंशन के बीच भारत सरकार(Indian Goverment) ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. अब चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले नागरिकों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है. नए साल से यह फैसला लागू किया जाएगा.
3-AK Antony का बड़ा बयान, 'BJP को हराने के लिए कांग्रेस को चाहिए हिंदुओं का साथ'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी(AK Antony) ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस को बहुसंख्यक समुदाय को भी अपने साथ लेना चाहिए क्योंकि इस लड़ाई में अल्पसंख्यक पर्याप्त नहीं होंगे.
4- विदेश मंत्रालय की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, अल्पसंख्यकों के हितों का खयाल रखने को कहा
विदेश मंत्रालय(MEA) ने पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कड़ी चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि वो अपने देश में अल्पसंख्यकों के हितों का ख्याल रखे और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. बता दें पाकिस्तान में 40 साल की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.
5- राहुल गांधी ने 113 बार तोड़ी सुरक्षा, कांग्रेस की गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी पर CRPF का जवाब
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर सीआरपीएफ ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल ने 2020 से अब तक करीब 113 बार सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ा है.
ये भी पढ़ें-AK Antony का बड़ा बयान, 'BJP को हराने के लिए कांग्रेस को चाहिए हिंदुओं का साथ, अल्पसंख्यक काफी नहीं'
6-नेशनल हाईवे पर वायुसेना के फाइटर प्लेन का इमरजेंसी लैंडिंग ट्रायल सफल
भारतीय वायुसेना(IAF) के विमान ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के नेशनल हाईवे 16 पर सफलतापूर्वक आपातकाल लैंडिंग की है. वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण में परिवहन विमान एएन-32, दो सुखोई लड़ाकू विमान और दो तेजस हल्के लड़ाकू विमानों ने भाग लिया.
7-Share Market: शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 224 अंक मजबूत होकर बंद
कोरोना और मंदी की आशंका के बीच गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) में 224 अंकों की तेजी रही और यह 61134 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 69 अंक बढ़कर 18191 के स्तर पर बंद हुआ.
8- ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को हराया, टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया को फायदा
ऑस्ट्रलिया ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अफ्रीका की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की स्थिति और मजबूत हुई है.
9-बेशर्म रंग विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को दिए बदलाव के सुझाव
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान के पहले गाने 'बेशर्म रंग' विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में बदलाव की सलाह दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है.
10-Anant Ambani का Radhika Merchant संग हुआ रोका
बिजनेस टायकून मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट का रोका हो गया है. उनकी ये सेरेमनी राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई.
ये भी पढ़ें-Anant Ambani का Radhika Merchant संग राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ रोका, वायरल हो रही हैं तस्वीरें