Covid-19: भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 335 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से केरल में चार लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने कोविड संक्रमण से अपनी जान गंवाई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है.
Covid-19: केरल में फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, 80 साल के बुजुर्ग की मौत