भारत में एक बार फिर से कोविड मामलों में बढ़ोतरी (rise in covid cases) देखी जा रही है. देशभर में पिछले हफ्ते 1898 नए कोरोना केस (corona case) रिकॉर्ड किए गए. हालांकि, अभी कुल मामलों की संख्या काफी कम है. बीते रविवार को 63 फीसदी की वृद्धि कोरोना केस में देखी गई. जबकि इसके पिछले हफ्ते में 39 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी.
ये भी पढ़ें : West Bengal: बंगाल के एक तालाब से 2.57 करोड़ रु के सोने के बिस्किट बरामद, क्या है मामला?
नए मामले अधिकांश दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में सामने आए हैं. नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले की संख्या अभी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन यह इसी तरह से बढ़ती रही तो चिंता का कारण होगी.