Coronavirus Cases Today: शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए मामले को लेकर जानकारी जारी है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,623 मरीजों का इलाज चल रहा है. सुबह आठ बजे मंत्रालय के शेयर किये आंकड़ों के मुताबिक केरल में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के मामले घटे थे लेकिन जेएन.1 के आने से और ठंड के मौसम के कारण संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. पीटीई न्यूज एजेंसी के मुताबिक पांच दिसंबर 2023 के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 841 नए मामले 31 दिसंबर को सामने आए थे, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: 'इंडिया' गठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, अखिलेश यादव ने किया ऐलान?
बता दें कि इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, न अस्पताल में बहुत ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं न ही मौत का आंकड़ा बढ़ा है.’’
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है.मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.