Corona case in delhi: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में यहीं आंकड़ा 5218 पर पहुंच गया है. दोनों ही राज्यों में पिछले कई दिनों से मामले बढ़ोतरी की ओर जा रहे हैं. संक्रमण दर ने भी चिंता बढ़ा दी है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 8.10% पहुंच गया है, महाराष्ट्र में ये आंकड़ा काफी ज्यादा चल रहा है.
राहत की बात ये है कि मामले जरूर ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन मौत का ग्राफ नहीं बढ़ रहा है. एक तरफ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में किसी ने भी जान नहीं गंवाई है तो महाराष्ट्र में भी सिर्फ एक शख्स की मौत हुई है. जानकार मानते हैं कि ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट की वजह से मामले जरूर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस समय दिल्ली-महाराष्ट्र के अलावा केरल और यूपी में भी कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सभी राज्यों में संक्रमण दर का भी बढ़ना चिंता में डाल गया है. देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं.
ये भी पढ़ें: New Labour Code: हफ्ते में मिलेगी 3 दिन की छूट्टी, इन हैंड सैलरी मिलेगी कम, जानें कब लागू होगा रूल?