कोरोना (corona) को लेकर एक बार फिर टेंशन बढ़ाने वाली ख़बर आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है.
24 घंटे में बढ़े कोरोना केस
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) ग्राफ में तेजी देखी गई है. दिल्ली में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) भी पहले से बढ़कर 11.64 फीसदी हो गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2073 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1437 कोरोना मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव कोरोना केस की संख्या 5 हजार 637 है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना केसों और पॉजिटिविटी रेट में इजाफे का 'ट्रेंड' दिखा है.
इसे भी देखें: Monkeypox: कब आएगी मंकीपॉक्स की वैक्सीन? अदार पूनावाला ने दी खुशखबरी
होम आइसोलेशन में 3 हजार मरीज
दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या 350 के करीब है. जबकि 3 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं. सरकार ने लोगों से मास्क लगाने और कोरोना नियमों (corona guidelines) का पालन करने की अपील की है. जिससे कोरोना के बढ़ते खतरे को कम किया जा सके.. दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आए हैं. सात लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 17,135 मामले सामने आए. अब तक कुल मामलों की संख्या 44, 067, 144 हो गई है.