भ्रष्टाचार (corruption) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी टिप्पणी की है. जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि- अकूत दौलत जमा करने का कभी न खत्म होने वाला लालच भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह बढ़ा रहा है.
ऐसे में संवैधानक अदालतों का देश के नागरिकों के प्रति दायित्व है कि वो करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नजीर पेश करें और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान का ऐलान किया था.
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को पीएम मोदी के इस अभियान को हरी झंडी के तौर पर देखा जा सकता है.
यहां भी क्लिक करें: QUAD: दिल्ली में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, आखिर क्वाड से क्यों खौफ खाता है चीन ?