Cost of Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 लॉन्च हो गया और 24 अगस्त को अपनी जगह पहुंच भी जाएगा. क्या आपको पता है कि इसे बनाने में आपकी जेब से कितने पैसे खर्च हुए हैं. हम आपको बता दें कि चंद्रयान-3 को बनाने में आपकी जेब से मात्र 4 रुपये 92 पैसे खर्च हुए हैं.
इसकी कुल लागत 612 करोड़ रुपये है और 125 करोड़ की आबादी के योगदान को देखा जाए तो प्रति व्यक्ति 4 रुपये 92 पैसे की लागत आती है. हॉलीवूड मूवी मिशन इंपॉसिबल के कुल बजट का महज एक चौथाई हिस्सा है.
इस चंद्रयान-3 की लागत और पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी की बात करें तो प्रति किलोमीटर का खर्च मात्र 16000 रुपये हैं. पृथ्वी से चांद की दूरी 3 लाख 84 हजार 403 किमी है. चंद्रयान 3 का कुल बजट 615 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से देखें तो इस मिशन की लागत प्रति किलोमीटर 6000 रुपये हैं. चंद्रयान-3 का बजट रूस, चीन,अमेरिका के मून मिशन से काफी कम है. ये रकम रूस, अमेरिका और चीन के लैंडर मिशन से काफी कम है.
चंद्रयान-3 का बजट कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से कम है. हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 के बजट के मुकाबले मिशन चंद्रयान-3 का बजट करीब चार गुना कम है. मिशन इम्पॉसिबल-7 का बजट 2386 करोड़ रुपये है वहीं चंद्रयान-3 का बजट 615 करोड़ रुपये है. भारतीय फिल्मों से तुलना करें तो चंद्रयान-3 को तैयार करने में जितना पैसा लगा है,