Cotton Candy Ban: पुडुचेरी में कॉटन कैंडी की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है. उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन का दावा है कि कॉटन कैंडी में जहरीला रसायन होता है. उन्होंने कहा कि खाद्य अधिकारियों ने कॉटन कैंडी में रोडोमाइन-बी की उपस्थिति पाई है, जो कि एक जहरीला पदार्थ है.
उन्होंने जनता से बच्चों के लिए कॉटन कैंडी खरीदने से परहेज करने का आग्रह किया, क्योंकि इसमें मौजूद रसायन पूरे हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होना चाहिए कि बच्चों को रंगीन पदार्थ वाले खाद्य पदार्थ ना ही दें.
उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने लोगों से अपील कर कहा, कॉटन कैंडी में जहरीला रसायन पाए जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बता दें कि लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अपने ऑफिशइयल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है.
इसके साथ ही उप राज्यपाल ने सभी कॉटन कैंडी बेचने वाले दुकानदारों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. यदि जहरीला पदार्थ पाया जाता है तो कथित दुकान को सीज कर दिया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH.gov) के अनुसार, रोडामाइन-बी को RhB कहा जाता है. इस केमिकल को डाई के रूप में उपयोग किया जाता है. RhB खाद्य पदार्थों के साथ मिक्स होकर शरीर में जाता है और कोशिकाओं में ऑक्सीडेटिव टेंशन का कारण बनता है. रिसर्च बताती है कि लंबे समय तक भोजन में रोडामाइन-बी के मिक्स रहने से लीवर की खराबी या कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar से हल्द्वानी पहुंचे प्रकाश की हिंसा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार