Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) के तिकोनिया में हुई हिंसा(Violence) के मामले में मंगलवार को 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट(Court) ने आरोप तय(Court Frames) कर दिए हैं. सभी को हत्या, हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि इस मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra, son of Minister Ajay Kumar Mishra) मुख्य आरोपी है.
विपक्षी नेताओं संग ठहाके लगाते दिखे पीएम मोदी, चुनावी सरगर्मियों के बाद ये अंदाज
पिछले साल 3 अक्टूबर 2021 को हुई इस हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि आशीष मिश्रा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद हिंसा हुई थी. आशीष मिश्रा को यूपी विधानसभा चुनाव के बाद जमानत मिल गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करते हुए ये केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए सिरे से विचार के लिए भेज दिया था. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने जमानत याचिका रद्द कर दी थी.
हिमाचल में जीती कांग्रेस तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ये हैं दावेदार