Delhi News: दिल्ली की अदालत ने दुष्कर्म और आपराधिक धमकी के मामले में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) को समन भेजा है. मालूम हो कि एक महिला ने शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने महिला की शिकायत पर बुधवार को भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को तलब किया. भाजपा नेता को 20 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिया कहा गया है.