COVID-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1,021 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में 4 मरीजों की मौत हो गई है, इसकी के साथ मरनेवालों को संख्या 5,31,794 पहुंच गई है...जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ों में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं. साथ ही एक्टिव मामलों का आंकड़ा 11,393 हो गया है, जो एक दिन पहले यानि मंगलार तक13,037 था. हालांकि, बीते दिन 656 नए केस ही सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,39,965 हो गई है, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.03 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,39,965 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई.
इससे पहले मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले मिले जिसके बाद शहर में कुल मामले बढ़कर 11,63,553 हो गए हैं. नगर निकाय ने कहा कि बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 19,770 पर स्थिर है. इससे एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के आठ मामले मिले थे तथा एक मरीज़ की मौत हुई थी।
इस संबंध में जारी बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 201 है और अब तक कुल 11,43,582 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.