Coronavirus update: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में अनुमान के मुताबिक, देश में अगले 10 से 12 दिनों तक कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ेंगे, लेकिन उसके बाद फिर संक्रमितों की संख्या में कमी आने लगेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी एंडेमिक स्टेज में है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण को ट्रैक कर रहे लोगों का मानना है कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. उन्होंने बताया कि मामलों में मौजूदा वृद्धि XBB.1.16 वैरिएंट के कारण हो रहा है, जो ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.