भारत में रविवार को बीते 24 घंटे में COVID-19 के 1,761 नए मामले (COVID-19 Case in India) सामने आए हैं जबकि 127 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इस बीमारी के सक्रिय मामले 26,240 है. इस बीमारी की वजह से अब तक कुल 5,16,352 मौतें हो चुकी हैं. ये डाटा रविवार सुबह 8 बजे अपडेट किया गया.
सक्रिय केस, कुल इन्फेक्शन का 0.06 फीसदी है. देश में COVID-19 की रिकवरी रेट 98.73 फीसदी पर है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी है.
बीते 24 घंटे में 1,379 केस कम हुए हैं. वहीं, Daily Positivity Rate 0.56 फीसदी पर है जबकि Weekly Positivity Rate 0.41 फीसदी पर है.
Covid in China: चीन में लौटने लगा है कोरोना! 10 शहरों में लगा सख्त लॉकडाउन