देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने देश के छह राज्यों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. इन राज्यों को कोरोना टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर नजर रखने के साथ ही वैक्सीनेशन में पांच गुना तेजी लाने की बात कही गई. केंद्र ने कहा कि राज्य सरकारें कोविड-19 की स्थिति की जांच करने और बीमारी के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए भी उचित कदम उठाएं. जिन राज्यों को कोविड-19 के संबंध में ये हिदायत दी गई है कि उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक शामिल हैं. मालूम हो कि इन राज्यों से लगातार कोरोना केस बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं.