चीन समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, भारत सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार की ओर से स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखकर जीनोम सीक्वेंसिंग की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki के चेयरमैन बोले-खराब सरकारी नीतियों की वजह से कारों की बिक्री घटी, टैक्स कम करने की जरूरत
साथ ही राज्यों को भी सतर्क रहने, जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने और इसके लिए सैंपल भेजने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें किसी वायरस के बारे में जानने की प्रक्रिया को जीनोम सीक्वेंसिंग कहते है, इससे ही कोरोना के अलग-अलग स्ट्रेन के बारे में पता चल सका. फिलहाल देश में जीनोम सीक्वेंसिंग के 10 लैब है.