देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 केसों में 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
गुरुवार को जारी हुए आकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड के 3,016 नए मामले सामने आए हैं, जो 2 अक्टूबर, 2022 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है.