Covid-19 : देशभर में लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. दरअसल मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona Case) के मामलों में भारी कमी आई है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 24 घंटों में 3,720 नए मामले सामने आए और 7,698 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मामलों (Corona Active Case) की संख्या भी घट गई है. फिलहाल देशभर में करीब 40,177 एक्टिव केस मौजूद हैं. हालांकि मंगलवार को देशभर में 3,325 नए केस सामने आए थे और एक्टिव मामलों की संख्या 44,175 थी.
नए मामलों के संख्या में गिरावट
इसके साथ ही दिल्ली में भी नए मामलों के संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. यहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.74 फीसदी रहा है. वहीं, दिल्ली में एक और मरीज की मौत हो गई. मुंबई में भी कोरोना के मामलों ने लोगों को राहत की सांस लेने का मौका दिया है.