Covid-19 in india: कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत ने चीन समेत 6 देशों के ट्रांजिट अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (transit international passengers) के लिए भी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट अनिवार्य (Mandatory) कर दिया है. इनमें चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: UPPSC Exam Calendar 2023: यूपी में इस साल कौन कौन सी परीक्षाएं होंगी, जानें यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि इन 6 देशों के सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के लिए बोर्डिंग से 72 घंटे पहले कोविड आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य होगा. ये नियम ट्रांजिट यात्रियों पर भी लागू होगा. पहले ये केवल इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य था.