COVID 19: चीन (China) में कोरोना के BF7 वैरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच खबर है कि गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में BF7 (variant 'BF7') का एक केस दर्ज कर किया गया है. आजतक की खबर के मुताबिक एक NRI महिला इस वैरिएंट से संक्रमित हैं. इसके अलावा गुजरात में 2 और ऐसे मामले सामने आए हैं. हालांकि उसके वैरिएंट की जांच की जा रही है. चीन में दिख रही तबाही से भारत में भी चिंता शुरू हो गई है.
बता दें BF7 ओमिक्रोन (omicron) के वैरिएंट बीए5 का सब वैरिएंट है. कहा जा रहा है कि इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है. कोरोना का BF7 वैरिएंट अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे देशों में पहले ही पाया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Corona in China: चीन में अगले 3 महीनों में कोविड की 3 लहरें! 10 लाख से ज्यादा की हो सकती है मौत-रिपोर्ट