COVID-19: दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही भारत में भी खतरे की घंटी बज चुकी है. इसी बीच भारत सरकार ने कमर कस ली है. कोरोना संकट के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर (Medical Oxygen Supply, Ventilator) सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी (Health Secretary wrote a letter to the state governments) है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार धीमी है, लेकिन हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए.
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि राज्य स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम (oxygen control room) को फिर से सक्रिय किया जाए और ऑक्सीजन से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों को त्वरित समाधान किया जाए.
यह भी पढ़ें: Covid-19 In India: डॉ. रणदीप गुलेरिया बोले- देश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी