देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Covid 19) के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सभी राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान, उन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) को रोकने के लिए सभी राज्यों से तैयारी तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही, 15 से 18 साल के युवाओं को लगने वाली वैक्सीन पर भी खासा जोर देने की अपील की.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी राज्यों ने कोरोना वायरस इमरजेंसी फंड (emergency fund) का कुल 23,123 करोड़ रुपये में से सिर्फ 17 फीसद का ही इस्तेमाल किया है, जिसे बीते साल अगस्त में केंद्रीय कैबिनेट ने जारी किया था.
Covid in Bihar: पटना के NMCH अस्पताल में 84 डॉक्टर संक्रमित, सरकार के उड़े होश!
मनसुख मांडविया ने राज्यों को निर्देश दिया कि हेल्थ सेक्टर को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. निगरानी को बढ़ाएं और टीम बनाकर रोकथाम के उपायों को तेज करें. साथ ही, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएं और संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने पर भी विचार करें. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि भारत का वैक्सीनेशन ड्राइव वेस्टर्न कंट्री के मुकाबले सबसे सफल और सबसे बड़ा रहा है.