Covid-19 in India: दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते खतरे और नए साल के सेलिब्रेशन (New year Celebration) के मद्देनजर भारत ने सख्ती बढ़ा दी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने एक जनवरी से 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Dalai Lama: बौद्ध भिक्षु के वेष में दलाई लामा की जासूसी करनेवाली चीनी महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी
इन 6 देशों में चीन, हांग कांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल है. यहां से आनेवालों को पहले अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इससे पहले 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से 2 फीसदी का रैंडम कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने के निर्देश हैं.